मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई है। गोली चलने से एक युवक घायल हो गया जिसका आगर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। दरअसल आगर के फुल मालीपुरा निवासी शक्ति बिलोनिया पर 4 लोगों ने 3 राउंड फायर किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी लगने पर आगर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह और कोतवाली थाना प्रभारी गगन बादल अपने पुलिस अमले के साथ घटनास्थल ग्राम ढोटी पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे।

LALLURAM EXCLUSIVE: मतदान केंद्र के बाहर BSP प्रत्याशी पर जानलेवा हमला; कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाया आरोप, री पोलिंग की मांग कर धरने पर बैठे

हमले में घायल युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह खेत से घर आ रहा था। इस दौरान भैरव मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुका था। इसी दौरान करीब चार लोगों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में उसके पैर सहित अन्य जगहों पर गोली लगी है।

बड़ी खबर: कमलनाथ के कट्टर समर्थक कांग्रेस से निष्कासित, इस वजह से पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

घायल ने बताया कि फायरिंग करने वाले आवर ग्राम के लोग हैं जिन्होंने उसके ऊपर फायरिंग की है। सीएसपी कुशवाह ने बताया कि घटना स्थल पर 3 राउंड खाली खोके मिले हैं जिनके वेपन की जांच की जा रही है। मामला कुछ माह पूर्व हुए एक विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसमें घायल आरोपी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus