अमृतसर. अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे लोगों को देश निकाला दिया जा रहा है। पंजाब के चार और नौजवानों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। ये नौजवान दो गुरदासपुर, एक जालंधर और एक नाभा, पटियाला के रहने वाले हैं। इन्हें डिपोर्ट कर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया है।
21 फरवरी को इन्हें अमेरिका से दिल्ली के लिए रवाना किया गया था, और आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद इंडिगो की फ्लाइट से अमृतसर भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18,000 भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। अब तक कुल 336 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा चुका है, जिनमें आज चार पंजाबी भी शामिल हैं।
15 फरवरी, शनिवार रात 11:30 बजे, 116 भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। महिलाओं और बच्चों को छोड़कर, सभी पुरुषों को हथकड़ियां और बेड़ियां डालकर विमान में बिठाया गया था। हवाई अड्डे पर ही उन्हें उनके परिवारों से मिलने की अनुमति दी गई। लगभग 5 घंटे की पुष्टि प्रक्रिया के बाद, सभी को पुलिस की गाड़ियों से घर भेज दिया गया।
इससे पहले, 5 फरवरी को, 104 अनिवासी भारतीयों को जबरदस्ती वापस भेजा गया था। इनमें बच्चों को छोड़कर, पुरुषों और महिलाओं को हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर लाया गया था।

अमृतसर लैंडिंग को लेकर मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विमान की अमृतसर लैंडिंग पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि जब 33-33 लोगों में से ज्यादातर हरियाणा और गुजरात के थे, तो विमान को अहमदाबाद या अंबाला की बजाय पंजाब में क्यों उतारा गया? हालांकि, इस जत्थे में वापस आने वालों में सबसे अधिक संख्या पंजाबी नागरिकों की थी।
गैर-कानूनी प्रवासियों को क्यों निकाल रहे ट्रंप ?
20 जनवरी को पद की शपथ लेने के तुरंत बाद, ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने अपनी चुनावी मुहिम के दौरान अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासियों को निकालने का वादा किया था।
ट्रंप का मानना है कि दूसरे देशों के लोग अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होते हैं और अपराध करते हैं। यहां नौकरियों का एक बड़ा हिस्सा प्रवासियों के कब्जे में है, जिससे अमेरिकी नागरिकों को रोजगार नहीं मिल पाता।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड