महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में दवा कंपनी में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार (21 अगस्त) को दोपहर लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच बोईसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लॉट नंबर 13 में मेडली फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन रिएक्शन टैंक से गैस लीक होने की घटना हुई. इस हादसे में कुल छह लोग प्रभावित हुए. सभी को शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापती और कमलेश यादव के रूप में हुई है. जिन दो लोगों की हालत गंभीर हैं उनकी पहचान रोहन शिंदे और निलेश हाडल के रूप में हुई है.
डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख ने क्या कहा?
पालघर डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे से 3 बजे के बीच कंपनी की नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित हुए. छह मज़दूरों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 6:15 बजे चार की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दो अन्य को स्थानीय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संयंत्र से सभी प्रभावित कर्मचारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
पालघर के पुलिस अधीक्षक यतिस देशमुख ने बताया कि इस फैक्ट्री में 36 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से पांच मजदूर उस वक्त वहां काम कर रहे थे जहां प्रोडक्शन चल रहा था. देशमुख ने कहा कि इस गैस रिसाव के वजह को पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी. विधायक राजेंद्र गावित ने आरोप लगाया है कि इस औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं फैक्ट्री प्रबंधन इन्हें नजरअंदाज कर रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक