गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले में लगातार रफ्तार का कहर देखा जा रहा है. बीते 48 घंटे में यहां तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 4 जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. इनमें बीती रात गौरेला के करंगरा रोड में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक बाइक से घर जा रहे थे. इस बीच अज्ञात वाहन के पीछे से ठोकर मार दी. झगराखाण्ड गांव के मोड़ के पास ये घटना हुई. ठोकर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट में 23 वर्षीय प्रदीप साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे साथी सोनू के सिर पर गंभीर चोट आई है.
मृतक गौरेला थाना अंतर्गत कछार पारा का निवासी बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां इसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चौराहे से जा टकराई बाइक
वहीं बीते रविवार को रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक भांडी गांव के चौराहे पर जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इनमें से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई. जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई थी.
टिकरकला बाइपास में हुआ था हादसा
इसी तरह रविवार को ही गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर टिकर कला बाइपास में भी हादसा हुआ. इसमें भी एक बाइक चालक की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में मृतक का सर सड़क पर बिछ गया. गौरेला के घाटापारा का रहने वाले राजेंद्र आर्मो की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसका साथी अनिल पोर्ते हादसे में बाल बाल बच गया. दोनों युवक टिकरकला बाईपास से होते हुए अपने घर घाटपारा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान इसी दौरान घटना घटी और राजेंद्र आर्मो की मृत्यु हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें