संतोष तिवारी, जगदलपुर। तेलंगाना से दुखद खबर सामने आई है. यहां के पापिकोंडालू जलाशय में जगदलपुर के व्यापारी परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मौत हो गई है. बता दें कि 10 लोग वहां घूमने के लिए गए थे. मृतकों के नाम जगदीश राठी (40), मोहन राठी (40), अंकित राठी (16) और शिवांगी राठी (25) हैं. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पोलावरम भेजा गया है. ये सभी राठी एन्ड कंपनी (प्रतापगंज, जगदलपुर ) के परिवार के सदस्य हैं. मृतक अंकित राठी मोहन राठी के बेटे हैं. वहीं मृतक शिवानी राठी जगदीश राठी की बेटी हैं.