सूरत. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर होने वाले बड़े अपग्रेडेशन कार्य के चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. यह कार्य 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया जाएगा, जबकि कई अन्य ट्रेनों को विकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, झांसी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के कारण रेल यातायात में अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

मुंबई सेंट्रल-कटिहार, कटिहार-मुंबई सेंट्रल, उधना-सूबेदारगंज, सूबेदारगंज-उधना, अहमदाबाद-दरभंगा, दरभंगा-अहमदाबाद और बरेली-इंदौर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें इस अवधि में ग्वालियर, गुना, बीना, कटनी, प्रयागराज और मानिकपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों और मार्ग परिवर्तनों को ध्यान में रखें तथा रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें.

ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेन के नामरद्द
09043 बांद्रा-बढ़नी स्पेशल30 नवंबर से 4 जनवरी तक
09044 बढ़नी-बांद्रा स्पेशल1 दिसंबर से 5 जनवरी तक
05560 उधना-रक्सौल स्पेशल30 नवंबर से 4 जनवरी तक
05559 रक्सौल-उधना स्पेशल29 नवंबर से 3 जनवरी तक