अंकुर तिवारी, धमतरी। नगरी इलाके में तेंदुए के हमले में चार महिलाएं घायल हो गईं. ग्रामीणों की किस्मत अच्छी थी कि तेंदुए के हमले के समय और भी लोग उनके साथ थे. जिन्होंने उनकी जान बचा ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह गांव की पहाड़ी में यशोदा बाई पति श्रवण यादव अपनी साथी सरिता, नंदिनी, बिंदा बाई और आरती के साथ लकड़ी लेने गए थे. उसी वक्त तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया. महिलाओं को किसी तरह तेंदुए से बचाया गया. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सिहावा अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. ये महिलाएं अगर समूह में नही होती तो गंभीर दुर्घटना घट सकती थी.
बता दें कि इन दिनों ओड़िसा से गरियाबंद, भैसमुडा होते 27 हाथियों का दल भी क्षेत्र में है, जिसकी रखवाली में वन विभाग लगा हुआ है. उसी तरह तेंदुए की हमले की ओर भी ध्यान देना होगा. ताकि लोगों के जान माल की सुरक्षा हो सके.