रायपुर. नरेंद्र मोदी की सरकार के 26 मई को चार साल पूरे हो चुके हैं. इन चार सालों में मोदी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर जहां एक ओर भाजपा लोगों के बीच पहुंच रही है, तो वही दूसरी ओर कांग्रेस इन चार सालों की मोदी सरकार की खामियां गिनाने के लिए जनता के बीच उतर रही है.
इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भी मोदी सरकार के चार साल की खामियों को मीडिया के सामने बताया. पुनिया ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मोदी ने इन 4 सालों में सिर्फ बात ही बात की है. देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा किसानों की इनकम डबल करने की बात कहीं गयी थी, लेकिन अब तक किसान कर्ज में डूबे हुए है. समर्थन मूल्य देने की बात सरकार द्वारा कही गयी थीं, लेकिन अब तक समर्थन में जो लागत आती है उसमें 50 प्रतिशत समर्थन मूल्य भी किसानों को नही मिल रहा है. फसल बीमा योजना में किसानों को नहीं बल्कि बीमा कंपनियों को लाभ सरकार पहुंचा रही है. पुनिया ने कहा कि मनरेगा के तहत जो काम करते है उनका 90 फीसदी भुगतान नहीं हुआ है.
पुनिया ने इस सरकार को पेपर लीक सरकार बताते हुए कहा है कि यहां एसएससी और सीबीएससी का पेपर लीक हो रहा है. उन्होंने कहा कि विदेश में काला धन 80 लाख करोड़ है. अब तक 15 लाख रुपये किसी के एकाउंट में नहीं पहुंचा है.
पुनिया ने पेट्रोल—डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरते हए कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल—डीजल के दाम बढ़ रहे है. जिस पर रोक लगाने में केन्द्र सरकार नाकाम रही है. पेट्रोल डीज़ल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम होने के बाद भी सरकार एक्साइज ड्यूटी लगाकर महंगा तेल बेच रही है. सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये 4 साल में तेल से कमाए है.
आगे पुनिया ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और अपने खास लोगों को बचाने का आरोप लगाया है. पुनिया ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का घोटाला और पीयूष गोयल की कंपनी का घोटाला भाजपा सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है. और मोदी सरकार विपक्ष के खिलाफ ईडी सहित सीबीआई की रेड करा रहा है. पुनिया ने कहा कि जो एनपीए ढ़ाई लाख था आज वहीं एनपीए 8 लाख से ज्यादा पहुंच गया है.
इस दौरान पुनिया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. कश्मीर में 350 जवान शहीद हुए है. उन्नाव कठुआ कांड को लेकर भी पुनिया ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने डिफेन्स के बजट को कम किया है. पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित आदिवासी के साथ विश्वासघात किया है. और यही कारण है कि आज भाजपा के 5 सांसद भाजपा सरकार को दलित विरोधी बता रहे है.
पुनिया ने मोदी सरकार को महिला विराधी भी बतया है. पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्था को कमजोर करने का काम किया है. आज इस सरकार की वजह से मीडिया के मालिक दबाव में है, लेकिन पत्रकार आज भी अपना काम ईमानदारी से कर रहै है. क्योकि मीडिया भी जानती है कि इस सरकार ने विश्वासघात किया है. पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ मार्केटिंग जानते है, गवर्नेंस उनको नहीं आता है.
इस दौरान पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर के एकमात्र ऐसे नेता है, जो पैदल यात्रा करते हैं. जन-जन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.
इसके अलावा पुनिया ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ भी कई गंभीर आरोप लगाए है.