लखनऊ। धर्मशाला में मिली जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले पर टिकी हैं।

भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और कप्तान सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका की ओर क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और कप्तान एडन मार्करम प्रमुख होंगे। मुकाबला हाई-वोल्टेज और हाई स्कोरिंग होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खराब फॉर्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘आउट ऑफ फॉर्म नहीं, बस रन नहीं बन रहे’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H