रायपुर। रावघाट रेलवे परियोजना के तहत आज चौथे चरण का केवटी से अंतागढ़ तक मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त एके राय, डीआरएम एसएस गुप्ता एवं RVNL के मुख्य परियोजना प्रबंधक आनंद सिंह सहित रायपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षण किया. 11 डिब्बो की विशेष ट्रेन सुबह 9 बजे केवटी पहुंची, जहां CRS एके राय सहित सभी अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की, फिर ट्राली में सवार होकर अंतागढ़ की ओर रवाना हो गए. लगभग 3 घंटे के निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल अंतागढ़ पहुंचा. अंतागढ़ से 11 डिब्बों की ट्रेन को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाकर केवटी तक लाया गया, जिसमें 17 किलोमीटर दूरी तय करने में 10 मिनट का समय लगा.

बता दें कि दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 की परियोजना में 59 किलोमीटर का काम पूर्ण हो गया है. आज केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर नवनिर्मित रेलवे लाइन का परीक्षण किया गया. 70 करोड़ की लागत से निर्मित चौथे चरण के पूर्ण हो जाने से कांकेर जिले में रेल सेवा का लाभ आम जनता को मिलेगा. साथ ही रावघाट परियोजना के शुरू होने से सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ापन भी कम होगा.

इस दौरान सीईओ आरएन सोनकर एसईसीआर बिलासपुर, जेसी साहू प्रोजेक्ट डायरेक्टर रायपुर, एनके मालवीय डीजीएम Rvnl, जितेंद्र प्रसाद मैनेजर Rvnl, सुभाष कुकेकर प्रोजेक्ट और हेड पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड मुंबई, दयाशंकर सिंह कंस्ट्रक्शन मैनेजर पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड, सुरेश जी कन्नन प्रोजेक्ट मैनेजर फीड बैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड. कमांडेंट 33 BN विजय सिंह डिप्टी कमांडेंट गौतम सागर रेलवे पुलिस एवं जिला पुलिस भी इस दौरान तैनात थे.