दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक में हुए करीब 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंक के शेयर बाजार में धड़ाम हो गए. बैंक के शेयरों में 15 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

दरअसल जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की खबर कल बाजार में आई. बैंक के शेयर लाल निशान पर चलने लगे. बैंक के शेयर पिछले लगभग चार माह के न्यूनतम स्तर पर आ चुके हैं. दो दिनों में बैंक के शेयर करीब 15 फीसदी लुढ़क चुके हैं.

इतना ही नहीं इस घोटाले में शामिल नीरव मोदी के रिश्तेदार की कंपनी गीतांजलि के शेयर भी करीब 20 फीसदी लुढ़क चुके हैं. इतना ही नहीं ज्वैलरी सेगमेंट से जुड़ी निगेटिव खबर होने के कारण ज्यादातर ज्वैलरी कंपनीज के शेयर लुढ़क गए हैं. इस महाघोटाले की आग में सभी ज्वैलरी कंपनियां झुलस गई हैं. पीसी ज्वैलर्स जैसी कंपनी जिसका इस फ्राड से कोई लेना देना नहीं है उसके शेयर भी गिर गए.

उधर, अब जिन बैंको ने पंजाब नेशनल बैंक को पैसा दिया था वो उससे पैसा मांगने में लग गए है. पीएनबी ने इस महाघोटाले में शामिल दस बैंक अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. बैंक मामले की जांच में जुट गया है लेकिन इस घोटाले के बाद से पूरा बैंकिंग सेक्टर सकते में है.