रायपुर। मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 71 लाख रुपए का बैंक से मार्टगेज लोन दिलाने के नाम पर 1 लाख 33 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ईडविन फर्नांडिज है.
भाटापारा जिले के बलौदा बाजार में रहने वाला अमर सिंह साहू रायपुर में प्लॉट खरीदना चाहता था. जिसके लिए वह एजेंटो से मिला था उसी दौरान उसकी मुलाकात ईडविन फर्नांडिज नाम के एक व्यक्ति से हुई.
आरोपी ईडविन ने केनरा बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर उससे एचडीएफसी बैंक का हस्ताक्षर युक्त 6 ब्लैंक चेक ले लिया साथ ही प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 35 हजार रुपए भी ले लिया. इसी बीच आरोपी ने उन चेकों में से दो चेक से 98 हजार रपुए बगैर बताए निकाल लिया.
लोन नहीं मिलने पर जब पीड़ित ने पैसों और दिए चेक की मांग की तो आरोपी ने बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, नागरिक सहकारी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का चेक दिया. पीडित ने जब चेक जमा किया तो उसमें पैसा ही नहीं था.
उसके बाद आरोपी पैसे वापस करने के नाम पर लगातार हिला-हवाला करता रहा. पीड़ित ने जिसकी शिकायत मौदहापारा थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.