दिल्ली। ऐसा लगता है कि बैंकों से जुड़े घोटाले बंद नहीं होंगे। अब बैंक आफ इंडिया में पीएनबी की तर्ज पर अरबों का घोटाला हो गया है।
कानपुर के विकास नगर निवासी बिजनेसमैन उदय देसाई ने 14 बैंकों को 3635 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। उसके सभी लोन खाते एनपीए होने के कारण वसूली में नाकाम रहने पर बैंक ऑफ इंडिया ने देसाई के खिलाफ बैंकिंग फ्रॉड का केस सीबीआई में दर्ज कराया है।
देसाई की करीब दर्जन भर कंपनियां देश के कई शहरों में हैं। उदय देसाई की कंपनियों मैसर्स फ्रास्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, फ्रास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व एनर्जी लिमिटेड के नाम पर इसने बैंकों से ताबड़तोड़ लोन लिया। अब कई महीनों से बैंक का लोन चुकाने में असफल रहने पर जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि ये दिवालिया हो चुका है। इससे पहले इस.शख्स ने बैंक को अरबों का चूना लगा दिया।