मोगा. धर्मकोट तहसील में कुछ गांव में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 754-ए काम चल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 754-ए के लिए किसानों से जो जमीन खरीदी गई, मौजूदा पटवारी ने उसके गलत दस्तावेज जमा करके अपने किसी रिश्तेदार को जमीन के मालिक दिखाकर करीब 1 करोड़ 15 लाख उनके खाते में 28 अक्तूबर 2022 को भुगतान करवाया.


जमीन के असली मालिक संदीप संधू को पता लगने पर उसने डीसी को शिकायत की और डीसी ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई. इसके बाद जांच में पटवारी नवदीप सिंह दोषी पाया गया और उनके पास से 1 करोड़ 15 लाख के करीब रकम वसूल करके नौकरी से निलंबित
कर दिया गया.


कमेटी जांच पूरी होने के बाद ही नवदीप सिंह के खिलाफ अगली करवाई की जाएगी. यह भी पता चला कि इस भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जितने भी किसानों से जमीन खरीदी गई उसमें कई किसान ऐसे हैं जिनके जमीन के दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गई है और जमीन के पैसे किसी और के खाते में चले गए.
जांच कमेटी अगर गंभीरता से जांच करे तो कई खुलासे हो सकते हैं.

सवाल उठता है कि पटवारी ने जो दस्तावेज जमा किए उसमें अधिकारी के साइन होकर फिर जमीन के मालिक के खाते में जमीन के पैसा भुगतान किया जाता है. पटवारी के आगे जो अधिकारी बैठा है उसके ध्यान में यह सारा मामला क्यों नहीं आया.