प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में (Mahakal temple) एक बार फिर दलाली का मामला सामने आया है. भस्म आरती और गर्भगृह में दर्शन के नाम पर 4300 रुपये ठग लिए गए. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालु की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है. इस बार महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन ऐसे दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

दरअसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन आए एक परिवार के साथ एक पंडित ने भस्म आरती की परमिशन कराने और गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर रुपए ले लिए थे. लेकिन रुपए देने के बावजूद भी श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन नहीं हो पाए थे. इसके बाद श्रद्धालु ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक को शिकायत की और पंडित के खिलाफ महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है.

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देर रात आदेश जारी, देखें सूची

श्री महाकालेश्वर मंदिर में जोधपुर निवासी ईशा शर्मा अपने परिवार के साथ भस्म आरती दर्शन के लिए पहुंची थी. इस दौरान ईशा से शिव शर्मा नामक एक पंडित ने भस्म आरती की परमिशन करवाने और गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर 4300 रुपए ले लिए थे. तड़के जब दर्शनार्थी गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की लाइन में लगे तो मंदिर समिति के कर्मचारियों ने उनसे 1500 रुपये की रसीद मांगी.

श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने दर्शन के पैसे पंडित शिव शर्मा को दिए है. इसके बाद इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ. श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को शिकायत की. जिसके आधार पर प्रशासक सोनी ने श्री महाकाल मंदिर प्रशासन की और से महाकाल थाना पुलिस को पत्र भेज कर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है. इस पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी करने का उल्लेख किया है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ आजः खेलमय हुआ भोपाल का वातावरण, मशहूर गायक शान देंगे प्रस्तुति, नर्मदा अष्टक की भी होगी प्रस्तुति

मंदिर प्रशासक सोनी के मुताबिक इस मामले में भस्म आरती में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. यदि कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी. महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी पंडित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. भस्म आरती की दलाली के मामले में शिव शर्मा का पहले भी नाम आ चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus