रायपुर. क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट और मैंगों जूस सप्लाई कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने क्रिप्टो करेंसी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी से 15 लाख रुपये की ठगी की थी. साथ ही मैंगो जूस सप्लाई करने के नाम पर 84,57,901 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों धर दबोचा है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, राजधानी में ठगी के 2 बड़े मामले सामने आए हैं. जहां मैंगो जूस सप्लाई करने के नाम पर रायपुर सहित अन्य राज्यों में करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले हंसराज एग्रोफ्रेश प्रा.लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रविग्राम तेलीबांधा निवासी प्रार्थिया रीता नेभवानी के साथ 84,57,901 रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार, आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी है. जो सिलीगुड़ी में रहकर मैंगो जूस सप्लाई करने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. आरोपी पिता-पुत्र सिलीगड़ी में हंसराज एग्रोफ्रेश प्रा.लिमिटेड कम्पनी के नाम से बनाए थे. इतना ही नहीं आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में है ठगी के मामले दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को धर दबोचा है. फिलहाल आरोपी पिता फरार चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 345/21 धारा 420, 34 भादवि. का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं एक और ठगी का मामला सामने आया है. जहां क्रिप्टो करेंसी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी से 15 लाख रुपये की ठगी की थी. हालांकि पुलिस ने मामले में 01 अंतर्राज्यीय अरोपी सहित कुल 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, टाटीबंध आमानाका निवासी सौरभ सिंघल को अपने झांसे में लेकर आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाया था. गिरफ्तार आरोपियों से ठगी के इस नेटवर्क में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और आरोपियों के गिरफ्तारी के आसार हैं. वहीं पुलिस ने फिलहाल अमरजीत सिंह निवासी दिल्ली और प्रेमलाल प्रधान निवासी से पुरानी बस्ती रायपुर को गिरफ्तार किया है.