उज्जैन। शहर के विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट के एक व्यापारी के साथ तीन ठगों ने नकली सोना गिरवी रखकर करीब 15 लाख रूपए की ठगी की थी। व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने ठगों की घेराबंदी की और तीन बत्ती चौराहे से तीनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उज्जैन शहर के खाराकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत में तीन ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

दरअसल विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट के एक व्यापारी के साथ तीन ठगों ने नकली सोना गिरवी रखकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी की थी। व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने तत्काल ठगों की घेराबंदी की और तीन बत्ती चौराहे से तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम अरविंद पिता राधेश्याम गहलोत निवासी नवाखेड़ा, दिनेश पिता देवीलाल राठौर निवासी करोहन और राजेश सूर्यवंशी निवासी ग्राम ब्रजराज खेड़ी है।

पुलिस के मुताबिक अरविंद गहलोत का विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट के व्यापारी राजेश पिता भंवरदास पोरवाल से परिचय था। अरविंद ने राजेश पोरवाल को बताया था कि उसके एक परिचित को रुपयों की जरूरत है। वह सोना गिरवी रखकर कुछ रकम उधार लेना चाहता है। 9 मई को अरविंद गेहलोत अपने साथ सांवेर के प्रहलाद को लेकर राजेश पोरवाल की मिर्चीनाला स्थित दुकान पर पहुंचा। यहां उसने सोना गिरवी रखकर 4 लाख 50 हजार उधार लिए। इसके बाद बारी बारी से गिरवी रख लगभग 15 लाख की ठगी कर ली थी।

बार बार सोना गिरवी रखने से व्यापारी राजेश पोरवाल को शंका हुई। अरविंद और उसके साथियों के जाने के बाद राजेश पोरवाल ने सोने की जांच कराई तो पता चला कि वह नकली था। अरविंद ने तत्काल ही खाराकुआं थाने पर इसकी सूचना दी थी। हिरासत में लिए आरोपियों से राजेश पोरवाल द्वारा दिए गए 6 लाख रुपए भी जब्त किया गया है। जानकारी रविन्द्र कटारे, थाना प्रभारी खाराकुआं ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus