नितिन नामदेव, रायपुर. आवास के मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने लोगों को चूना लगाने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने मकान दिलाने के नाम पर 33 लोगों की ठगी की है. शातिर महिला मकान के नाम पर हर व्यक्ति से 20 से 50 हजार रुपए लिया करती थी.

प्रार्थी महिला ललिता मानिकपुरी ने बताया कि, 1 साल पहले यह ये महिला सोनाली दत्ता हम लोगों के पास आई थी. शातिर महिला अपने आप को नगर निगम का अधिकारी बताकर गोपाल नगर स्थित गुलमोहर पार्क के पीछे बने घरों को नगर निगम का आवास बताकर लगभग 50 से 60 से ज्यादा लोगों से 20 से 50 हजार रुपए ले लिया. आज तक हमें आवास का घर नहीं मिला. इसके बाद हमने इस महिला की रिपोर्ट रामनगर चौकी में की. इसके बाद पुलिस ने आज इसको गिरफ्तार किया.

वहीं स्थानीय चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि, आरोपी महिला सोनाली दत्ता ने चेन बनाकर लाइन से लोगों के घर गई और उनको कहा मकान दिलाऊंगी. ऐसा बोलकर प्रत्येक व्यक्ति से 20 से 50 हजार रुपए लेकर महिला फरार हो गई. जिसके बाद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए रामनगर चौकी प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि, इस महिला ने लगभग 33 लोगों से आवास के नाम पर पैसे लिए हैं. जिसमें से 20 लोग आज सामने आए हैं. जिस पर महिला के खिलाफ 420 का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर लिया गया है और जेल भेजा जाएगा.