चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले बेरोजगार युवाओं से शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर फर्जी ट्रेनिंग दिलाने का झांसा देता था।
मामले में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि, पिछले दिनों पुलिस की जनसुनवाई में कुछ बेरोजगार युवक शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात हुई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच द्वारा अनिल रसेनिया उम्र 40 वर्ष निवासी शालीमार बिचौली मरदाना को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज और विभिन्न विभागों की सील बरामद करने की बात कही है। अभी तक 128 बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा किया गया है।
टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि ग्रामीण एवं महिला बाल विकास विभाग, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सरकारी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर, कम्युनिटी संबंधित विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से एक लाख से लेकर 3 लाख तक रुपए वसूले जाते थे। नौकरी की लालच में आकर बेरोजगार युवकों ने घर का कीमती सामान और जमीन गिरवी रखने के साथ ही लोन लेकर आरोपियों को पैसे दिए। बताया जा रहा है कि पूरा गिरोह काम करता था और अन्य जो गिरोह के लोग हैं उनकी तलाश की जा रही है। जो नौकरी दिलाने के नाम के लिए जो कंपनी खोली गई थी उसके बैंक से जुड़े हुए खाते चीज किए जा चुके हैं। जिनमें करीबन 1 करोड़ 70 लाख रुपए का लेनदेन सामने आया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक