शिवम मिश्रा, रायपुर। हज यात्रा के नाम पर रायपुर के एक परिवार समेत उनके परिचितों से 32 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. राजेंद्र नगर थाना में इस संबंध में महाराष्ट्र के अकोला निवासी सैय्यद तनवीर उल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ने उन्हें मक्का-मदीना हज यात्रा पर भेजने का झांसा देकर पैसे और पासपोर्ट लिए थे, लेकिन अंतिम समय में न तो यात्रा करवाई और न ही रकम या दस्तावेज लौटाए.

राजेंद्र नगर निवासी मोनिस बेग ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता, मां और दो अन्य परिचितों के साथ हज यात्रा के लिए अल्फला टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक तनवीर से संपर्क किया था. मोनिस के मुताबिक, उन्होंने पिछले वर्ष 30 मार्च को तनवीर के खाते में 32 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. तनवीर खुद रायपुर आकर उनसे यह रकम लिया और 7 जून को हज यात्रा के लिए बुलाने की बात कही. इसी दौरान उसने सभी लोगों के पासपोर्ट भी ले लिए.

मोनिस और उनके साथियों ने तय तारीख पर मुंबई पहुंचकर अपने खर्च पर एक होटल में ठहराव किया. उन्होंने लगातार तनवीर से संपर्क बनाए रखा, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी न तो उनसे मिला और न ही कोई यात्रा सुनिश्चित कराई. इसके बाद सभी को ठगी की आशंका हुई और वे रायपुर लौट आए. लौटने के बाद तनवीर से जब पैसे और पासपोर्ट लौटाने की मांग की गई तो पहले वह टालमटोल करता रहा और बाद में कॉल रिसीव करना बंद कर दिया.

फ़िलहाल राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी तनवीर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.