जशपुर। चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ग्राम झगरपुर निवासी कर्टिकेश्वर ने बगीचा थाना में लिखित शिकायत किया था कि वर्ष 2011-12 में भृत्य के लिए आवेदन दिया था. उसी दौरान ग्राम टेटुआ टानगर निवासी अनिमा मिंज ने नौकरी लगवाने की गारंटी दिया.
झांसे में आकर 1 लाख 10 हजार रूपए दे दिया. लेकिन नौकरी नहीं लगी. इसके बाद अनिमा से रुपए वापस मांगा गया. लेकिन बार-बार उसने टाल मटोल किया. तब ठगे जाने का एहसास हुआ. पीड़ित की इस शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया गया. खोजबीन के बाद आऱोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.