अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाले भिखारियों से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शातिर नकली नोट चलाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहा है। बदमाश ने उन्हें नकली करेंसी थमाकर इनसे असली पैसे ले लिए और हजारों का चूना लगा दिया। 

यह भी पढ़ें: अंधेर की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, बहला-फुसलाकर आदिवासियों का बदलवाया जा रहा था धर्म, बजरंग दल मने मारा छापा

दरअसल, मंडी थाना क्षेत्र के कुबेरेश्वर धाम में भीख मांगने वाले भिखारियों के साथ अजीब तरह की घटनाएं हो रही थी। एक शख्स उनके पास आता था और उन्हें बड़े नोट देकर चिल्हर थमा जाता था। जब भिखारियों ने गौर किया तो उन्हें पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं। 

यह भी पढ़ें: एग्जाम के नाम पर टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े! भरी क्लास में कहा- तुम उतार दो नहीं तो हमें भी आता है…, परिजनों ने स्कूल में मचाया हंगामा

एक महिला भिखारी ने बताया कि एक शख्स उनके पास आया और करीब 1200 रुपए का चिल्हर लेकर नकली नोट थमा दिए। वहीं एक महिला से 100 रुपए की ठगी हुई है। इस तरह कई लोगों को मिलाकर कुल 5 से 7 हजार रुपए ठगे गए हैं। हालांकि, इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H