आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इसे अपडेट करने की डेडलाइन काफी करीब आ गई है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Update) करने को लेकर बड़ी जानकारी दी है. खबर मिली है कि अगर आपने 10 सालों में एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है, तो इसे 14 जून तक अपडेट करा लें.

fish-aadhar-card-106024844

दरअसल, आधार कार्ड को अपडेट (Update Aadhaar Online) करवाने की सुविधा 14 जून तक फ्री में दी जा रही है. आप UIDAI पोर्टल जाकर फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) कर सकते हैं. फ्री में आधार को अपडेट करने का ये आखिरी मौका है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

यहां फ्री में अपडेट होगा आधार

बता दें कि अगर आप 14 जून की डेडलाइन खत्म होने के बाद अपना आधार अपडेट करते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. लेकिन अगर 14 जून के पहले कर लेते हैं तो ये बिलकुल फ्री में हो जाएगा. केवल UIDAI पोर्टल पर ही आधार अपडेट (Aadhaar Update online) कराने की फ्री सर्विस उपलब्ध है.

आधार सेंटर पर 50 रुपये किया जाएगा चार्ज

अगर आपको भी अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करना है, तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में कर सकते हैं. वहीं, अगर आप आधार सेंटर पर जाकर ये काम करवाते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए देना पड़ेगा. इस प्रक्रिया से घर बैठे मिनटों में आपका आधार अपडेट हो जाएगा. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

ऐसे करें Aadhaar Update

  • फ्री में आधार को अपडेट करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल साइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार हिन्दी सहित यहां दिए गए कोई भी लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है. 
  • अगर आपको अपना पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाएं.
  • अगली स्क्रीन पर माय आधार पर लॉग-इन करने के लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP के जरिये आप लॉगइन करें.
  • अब एक नया विंडों खुलेगा जहां आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन को चुन लेना है
  • यहां लिखा दिखा जाएगा कि 14 जून तक UIDAI साइट पर फ्री में आधार अपडेट की सुविधा दी जा रही है.
  • अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई करें.
  • इसके बाद प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट (2 MB से कम साइज की और PDF, JPEG, PNG में) अपलोड करें.
  • पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित लिस्टेड कोई भी एक डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर अपलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेज दिया जाएगा. इसके जरिए अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट (Aadhaar Update Status) को ट्रैक कर पाएंगे. आधार कार्ड अपडेट होने पर आपको मेल या मैसेज में अपडेट कर दिया जाएगा.