रायपुर। नया रायपुर में काम करने वाले श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है. मंत्रालय के सामने उनके लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. मंत्री द्वय डॉ. शिव डहरिया और कवासी लखमा ने श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान योजना दाल-भात केन्द का गुरुवार को शुभारंभ किया. केंद्र का संचालन महिला समूह ’मोर फुलवारी’ करेगी.

श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दाल भात केन्द्र का शुभारंभ करने के साथ संचालन के लिए महिला स्व-सहायता समूह ’मोर फुलवारी’ को 40 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनिता शर्मा, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, सहकारिता विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, श्रम विभाग के सचिव अन्बलगन पी. सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी और स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे.

शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान योजना दाल भात केन्द्र में श्रमिकों को गरम भोजन की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था कर्मकार कल्याण मंडल की ओर से की जाएगी. शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों ने दाल भात केन्द्र में बनाए गए गरम भोजन का आनंद लिया. दाल भात केन्द्र में पहले दिन दाल-भात, आलू-मुनगे की सब्जी और टमाटर की चटनी बनाई गई थी. इसके साथ ही केला और सेब भी वितरण किया गया…