रायपुर. श्री श्याम प्रचार सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम के दौरान मां शारदा विद्या मंदिर में 251 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम रायपुर के स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर अमर बंसल और श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल भी उपस्थित रहें. समिति के सदस्यों ने बताया कि गणवेश या कापी पुस्तक के कारण किसी भी जरूरतमंद स्कूली बच्चों को पढ़ाई से वंचित न होना पड़े, इसलिए इस प्रकार के सेवाभावी कार्य लगातार संचालित किये जा रहे हैं.

नगर निगम रायपुर के स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर अमर बंसल ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे. स्कूल परिसर का निरीक्षण करने के दौरान छात्रों को स्कूल परिसर की सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया.

समिति के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि गणवेश स्कूली शिक्षा में अनुशासन का प्रतीक है. इस अवसर पर श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का वे सम्मान करते हैं, क्योंकि शिक्षा अर्जन के लिए कोई अमीर-गरीब नहीं हो सकता. कई ऐसे बच्चे हैं जो गणवेश के अभाव में स्कूल नहीं जा पाते हैं. इसी आवश्यकता को देखते हुए मंगलबाजार स्थित माँ शारदा विद्या मंदिर के 251 छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण किया गया. इस प्रकार की सेवा समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है.

इस अवसर पर समिति के महासचिव सर्वेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, विकास जिंदल, प्रभात अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विकास शिर्के, अविनाश व स्कूल की प्रधानाचार्र्य , स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.