Fridge Smell Solution During Monsoon: बारिश के मौसम में बढ़ी हुई नमी (humidity) घर के हर हिस्से को प्रभावित करती है, और फ्रिज इसका सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है. अगर सही सावधानियाँ न बरती जाएँ, तो न केवल बदबू की समस्या होती है, बल्कि खाने की चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. मानसून में फ्रिज की नमी से निपटने के 5 आसान उपाय आज हम आपको बताएंगे.
Also Read This: Sprouts Dhokla है नाश्ते का बेहतरीन Option, स्वाद के साथ हेल्थ के लिए भी है काफी अच्छा …

Fridge Smell Solution During Monsoon
1. बेकिंग सोडा रखें — दुर्गंध और नमी दोनों से राहत (Fridge Smell Solution During Monsoon)
एक छोटी कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर फ्रिज में रखें. यह नमी सोखने और बदबू दूर करने में बहुत कारगर है. हर 15–20 दिन में इसे बदलना बेहतर होता है.
2. फ्रिज को ज़रूरत से ज़्यादा न खोलें (Fridge Smell Solution During Monsoon)
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बहुत होती है. बार-बार फ्रिज खोलने से वह नमी अंदर घुस जाती है, जिससे पानी की बूंदें बनने लगती हैं और खाने की चीजें जल्दी खराब होती हैं.
3. अत्यधिक गीली चीजें फ्रिज में न रखें
बारिश के मौसम में अक्सर सब्जियाँ, फल और अन्य चीजें पहले से ही गीली होती हैं. उन्हें सूखा पोंछकर ही फ्रिज में रखें, वरना फंगस और दुर्गंध बनने लगती है.
4. फ्रिज को समय-समय पर डीफ्रॉस्ट करें (Fridge Smell Solution During Monsoon)
अगर आपके पास सिंगल डोर डीफ्रॉस्ट फ्रिज है, तो सप्ताह में एक बार डीफ्रॉस्ट जरूर करें. इससे फालतू बर्फ और नमी हटती है और फ्रिज की कार्यक्षमता बनी रहती है.
5. कॉफी या चारकोल का इस्तेमाल करें
फ्रिज में एक छोटा सा कटोरा कॉफी पाउडर या ऐक्टिवेटेड चारकोल रख सकते हैं. ये दोनों प्राकृतिक डीऑडोराइज़र हैं और गंध को कम करते हैं.
अतिरिक्त सुझाव (Fridge Smell Solution During Monsoon)
- हर सप्ताह फ्रिज को हल्के गीले कपड़े से साफ करें.
- एयरटाइट डब्बों में ही भोजन रखें.
- एक्सपायरी डेट चेक करते रहें, पुरानी चीजें तुरंत निकालें.
Also Read This: अगर आपको भी है इनमें से कोई बीमारी, तो भूल से भी ना करें भिंडी का सेवन …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें