चंकी वाजपेयी, इंदौर: शहर में 48 घंटे में दूसरी हत्या की वारदात सामने आई है। शराब पीने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के दौरान आरोपी ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने दोस्त का बेल्ट से गला घोट दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है।
इंदौर में पिछले 48 घटे में दूसरी हत्या का मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा द्वारा बताया कि हाई लिंक विला में माली का काम करने वाले सुनील नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।
आरोपी दोस्त वारदात के बाद हुआ फरार
बताया जा रहा है कि मृतक सुनील अपने दोस्त अनिल और भगवान सिंह नामक व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद मृतक सुनील पर अनिल ने बेल्ट से हमला कर दिया और उसका गला घोट दिया। जिससे शख्स की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H