चंद्रकांत/बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ पर हुई गोलीबारी की घटना ने इलाके को दहला दिया. जानकारी के अनुसार 4 युवक आपस में शराब पार्टी कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही साथी पर देशी कट्टा से गोली चला दी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

एनकाउंटर की मांग

मृतक की पहचान वार्ड नंबर 3 निवासी बीरबल सिंह के पुत्र राजू यादव के रूप में हुई है. इस घटना के बाद सुबह से ही घर वालों ने नया बाजार मठिया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस ने शव कहा रखा है यह जानकारी नहीं दी. साथ ही वह आरोपियों के एनकाउंटर की मांग भी कर रहे हैं.

प्रेम प्रसंग बनी वजह 

सूत्र बताते हैं कि विवाद की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी थी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी में शामिल 4 युवकों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

हथियार की तलाश 

एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि दारु पार्टी के दौरान गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा कहा से आया, इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हथियार को पास में ही छिपाए जाने की सूचना है, जिसकी तलाश की जाएगी. 

जांच में जुटी पुलिस 

उधर, वारदात के बाद मठिया मोड़ पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जाम लगा दिया. उनका यह कहना है कि पुलिस ने शव ले जाने के बाद परिजनों को सूचना नहीं दी अभी तक शव प्राप्त नहीं हुआ है. हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में आज बारिश लाएगी तबाही! इन जिलों में अलर्ट जारी