सुल्तानपुर. जिले से हत्या का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक युवक को iPhone तोड़ने पर मौत की सजा मिली. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, सुल्तानपुर पुलिस ने अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बहस करने के दौरान आईफोन (iPhone) तोड़ने पर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था. गिरफ्तार लोगों की पहचान सौरभ पाठक, आदित्य सिंह, यशवंत सिंह और अभिनव सिंह के रूप में हुई है. ये सभी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तैयारी कर रहे हैं.

चारों आरोपियों ने 10 जुलाई को अपने दोस्त गौरव सिंह की हत्या कर दी थी. सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ समय पहले एक छोटी सी बात को लेकर गौरव का उनसे विवाद हो गया था.

जुगाड़ की पिस्तौल से की हत्या

बर्मा ने कहा कि “विवाद के दौरान गौरव ने सौरभ का आईफोन (iPhone) तोड़ दिया था. इससे नाराज होकर सौरभ ने पहले अपने दोस्त यशवंत की मदद से देसी पिस्तौल का इंतजाम किया और फिर पटेल चौक क्रॉसिंग के पास गौरव की पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी”.

एक ही स्कूल में पढ़ते थे आरोपी और गौरव

बर्मा ने कहा कि “आरोपी और गौरव दोनों पिछले 10 साल से एक सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. गौरव अपने बाहरी स्थानीय दोस्तों के साथ मिलकर उसे धमकाता था. आरोपियों को भी उसके द्वारा पीटा गया था और उसके पैसे भी छीन लिए थे”. हाल के दिनों में भी मृतक ने आदित्य का मोबाइल फोन तोड़ दिया था, जिसे उसने कर्ज लेकर खरीदा था.

आरोपियों को मिला बदला लेने का मौका

एसपी ने कहा कि “दुर्भाग्यपूर्ण उस दिन वह युवक (मृतक) अकेला जा रहा था और इसका फायदा उठाकर आदित्य ने यशवंत की दी हुई देसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी”. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया गया और गुरुवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें : कमर में लपेटकर सोना ले जा रहा था यात्री, एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई तो पैकिंग देखकर हैरान रह गए अधिकारी, जानिए कितनी है सोने की कीमत ?