कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात के बाद दोस्त उससे मिलने पहुंचा और बात करने के बहाने अपनी कार में बिठाया। फिर अपने दो अन्य साथियों की मदद से उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया। आरोपी अपहरण कर छात्रा को दिल्ली, अयोध्या और फिर महाराष्ट्र ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस महाराष्ट पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद किया और उसकी शिकायत पर दो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

शादी की खुशियां मातम में बदलीः सड़क पर टहल रहे बुजुर्ग मेहमान को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, मौके पर ही तोड़ा दम

दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरैरी की रहने वाली 19 साल की छात्रा फर्स्ट ईयर की पढ़ाई का रही है। वहां अपने घर से निकलकर कोचिंग गई हुई थी। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्रा की पड़ताल की। तो पता चला कि छात्रा महाराष्ट्र में है।

इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र पहुंची और पुलिस ने तीन दिन तक घर-घर जाकर छात्रा की तलाश शुरू की। तब कहीं जाकर छात्रा बरामद हुई। पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के बाद उसे अगवा करने वाले युवक की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। छात्रा को लेकर पुलिस ग्वालियर आ गई है। जहां छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जा रही थी कि, तभी उसका सोशल मीडिया के जरिए मिला दोस्त बंटी कुशवाह कार से आया और उससे बातचीत करने की कहकर कार में बिठा लिया। कुछ आगे जाने पर उसके दो साथी और आ गए। जिन्हें बंटी ने चाचा और जीजा होना बताया था।

चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनाए रखने की तैयारी: निगम मंडल में एडजस्ट किए जाएंगे रामनिवास रावत, कैबिनेट मंत्री का दर्जा देगी सरकार

इसके बाद वह उसे धमकाकर दिल्ली ले गए और एक दिन दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रूके और बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे लेकर एक मंदिर पहुंचे और शादी की। यहां से उसे लेकर ग्वालियर आए और यहां पर उसके साइन कराकर वह उसे लेकर महाराष्ट्र लेकर चले गए। जहां उसे धमका कर बंधक बनाकर रखा। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m