आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर, ग्वालियर एसटीएफ और डब्लूसीआई एमपी की टीमों ने ग्राहक बनकर वन्य जीवों की खाल और अंगों की लंबे समय से तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक तेंदुए की खाल और शरीर के अन्य अंग बरामद किए हैं। मामले में 3 से 4 अन्य साथी फरार हैं। जिनकी तलाश एसटीएफ और वन विभाग की टीम कर रही है।

EXCLUSIVE: पंडित धीरेंद्र शास्त्री रचाएंगे ब्याह! लल्लूराम डॉट कॉम से शादी को लेकर कही ये बात…

यह है मामला
एसटीएफ की इस कार्रवाई से वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले आरोपियों में हड़कंप मच गया है। मामला ढोढर थाना इलाके के तिल्लीडेरा गांव के पास जंगल का है। बताया जा रहा है कि, तिल्लीडेरा गांव निवासी सुनील उर्फ टीटू सिंह राठौड़ और रमेश सिंह अपने 3 से 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से वन्यजीव तेंदुए व अन्य जानवरों की खाल और अन्य बेशकीमती अंगों की तस्करी अंतर्राज्यीय वन्यजीव तस्करों से मिलकर कर रहे थे। करीब एक महीने पहले ग्वालियर एसटीएफ को तस्करों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एसटीएफ टीम एक्टिव हो गई।

ऐसे बनाई योजना
जिसके बाद बड़ी ही होशियारी के साथ आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया गया। एसटीएफ के सदस्यों ने वन्य जीवों की खाल और अंगों का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारी बनकर पहले तस्करों से जान पहचान की। फिर जब उससे अच्छी दोस्ती हो गई, तो वन्यजीवों की खाल और अंगों की डिमांड की। आरोपियों ने तेंदुए की खाल और अंगों के उपलब्ध होने की बात एसटीएफ से कही, आरोपी सुनील उर्फ टीटू राठौड़ और रमेश सिंह ने तेंदुए की खाल के एवज में एसटीएफ से 4 लाख रुपए की डिमांड की।

मृत अवस्था में मिला काला हिरण, शिकार की आशंका, शरीर पर मिले गंभीर घाव के निशान

फिर दिया योजना को अंजाम
एसटीएफ ने सौदा तय किया। फिर माल की डिलीवरी देने की तारीख तय हुई, बीते बुधवार की रात करीब 8:00 से 9:00 बजे श्योपुर बस स्टैंड पर आरोपी खाल की डिलीवरी देने आए। तभी एसटीएफ की 8 सदस्यीय टीम के साथ डब्लूसीआई एमपी और वन विभाग की 25 सदस्यीय टीमों ने रुपए देने और माल लेने के बहाने खाल की डिलीवरी देने आए आरोपी सुनील उर्फ टीटू राठौड़ और रमेश सिंह को दबोच लिया। आरोपी के 3 से 4 अन्य साथी फरार है। अब सामान्य वन मंडल की टीम आरोपियों से पूछताछ करके उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। गुरुवार को दोपहर श्योपुर के सामान्य वन मंडल की टीम ने इसका खुलासा किया है। इस बारे में सामान्य वन मंडल के डीएफओ के एस रंधा का कहना है कि, तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H