बिलासपुर. आज फ्रेंडशिप डे है, और इस दिन सभी अपने अपने दोस्तों को बधाई दे रहे है, उन्हें गिफ्ट दे रहे है लेकिन इस फ्रेंडशिप डे की पूर्व संध्या पर कुछ दोस्तों ने अपने दोस्त को ऐसा तोहफा दिया, जिससे उसकी जान ही चली गई. मरने वाले दोस्त ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसके दोस्त उसके साथ ऐसा भी कर सकते है.

दोस्त पर तलवार से हमला करने के बाद चला दी गोली

हम बात कर रहे है शनिवार रात की, जब जेल से छूटकर आए युवक की उसी के दोस्तों ने गोली और तलवार मारकर हत्या कर दी. क्षेत्र में सरेआम हत्या हो जाने के बाद दहशत का माहौल बन गया. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में स्थित सिंधी पंचायत भवन के ठीक सामने हुई. वारदात करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि हत्या लेन-देन के विवाद को लेकर हुई. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

दोस्तों के साथ मिलकर की दोस्त की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 11 बजे सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन के पास गोड़पारा निवासी अमित नंदवानी को सन्नी थारवानी, उसका भाई विशाल, सूरज करतारी, सुनील तलरेजा और सागर ने बुलाया. अमित की दोस्ती आरोपियों से थी और सट्टेबाजी में भी वे संलिप्त थे, जिसके चलते वह अकेले उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन लेनदेन और पुरानी बातों को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते उनकी बहस एक खूनी खेल में बदल गई. विशाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित पर पहले तलवार से जानलेवा हमला किया, फिर गोली चला दी, और फिर मौके से फरार हो गए.

अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई मौत

जैसे ही घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई वैसे ही परिजनों को सूचित किया और घायल अमित को अपोलो लेकर पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों ने नब्ज पर हाथ रखते ही अमित को मृत घोषित कर दिया.

4 संदिग्धों को हिरासत में लिया

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

बीती रात ही जेल से छूटकर आया था मृतक

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि अमित पर भी सट्टा खाईवाल का आरोप था और महीनेभर पहले उसे धारा 306 के मामले में पुलिस ने जेल भी भेजा था. कोर्ट से जमानत मिलने पर बीती रात करीब 8 बजे ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था.

परिवार में अकेला ही था कमाने वाला

अमित नंदवानी मिक्चर प्लांट चलाता था तथा इसका प्लांट शनिचरी स्थित वाल्मीकि चौक पर है. परिवार में माता-पिता का निधन हो चुका है और एक छोटा भाई व उसकी पत्नी ही है. अमित ने अभी शादी नहीं की थी.