रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक लोगों ने शान से तिरंगा फहराया. इस अवसर पर बच्चों का खासा उत्साह देखने को मिला. हम आपको हमारे प्रदेश के धुर नक्सली इलाके से लेकर देश की सीमा तक बसे गांवों के बच्चों के तिरंगा को लेकर उत्साह दिखाने जा रहे हैं.

प्रदेश में सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित पिड़मेल, कारीगुंडम जैसे क्षेत्रों में तिरंगा बच्चों और ग्रामीणों के साथ जवानों ने तिरंगा फहराया.

बीजापुर में सालभर पहले शिक्षा विभाग के प्रयासों ने जिन गांवों में बन्द पड़े स्कूल खोलकर शिक्षा की राह को आसान बनाया गया है. स्वाधीनता दिवस पर उन गांवों की तस्वीरें सुखद आश्चर्य कम नहीं है.

लल्लूराम से साझा की गई एक तस्वीर मनकेली गांव की रही, जहां गांव में शेड्नुमा भवन में संचालित स्कूल के सामने पंक्तिबद्ध बच्चों में कुछ के पांव में मोजे-जूते तो कुछ नंगे पांव नजर आ रहे हैं. बच्चों और इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षा दूतों का जज्बा देखते बन पड़ रहा था.

वहीं दूसरी ओर देश की पड़ोसी देश म्यामांर से लगती सीमा पर मणिपुर स्थित उखरूल जिले के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले बच्चों ने तिरंगे के साथ मार्च निकाला. यह इस बात को साबित करता है कि प्रदेश के लोगों में देशभक्ति का जज्बा बरकरार है.