हेमंत शर्मा, रायपुर. एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर अब रायपुर शहर की कमान संभालेंगे. जय स्तंभ चौक स्थित अति.पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नव पदस्थ एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया. यह पदभार उन्हें एएसपी विजय अग्रवाल द्वारा सोपा गया. वहीं अभी तक एएसपी सिटी रहे विजय अग्रवाल दुर्ग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे.
प्रफुल्ल ठाकुर 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है. वे नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती के रूप में भी रायपुर जिले में अपनी सेवायें दे चुके है. इससे पूर्व ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ के रूप में पदस्थ थे. इसके पहले प्रफुल्ल ठाकुर रायपुर में सीएम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
इस दौरान एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि राजधानी होने के कारण अन्य शहरों की अपेक्षा रायपुर में कुछ ज्यादा चुनौती रहेगीं. ऐसे में वे सबके साथ सामंजस्य बना कर काम करेंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद राज्य सरकार ने 30 मई को राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किये थे. पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में कुल 31 अफसरों के ट्रांसफर किये गये थे. इनमें सभी एक ही जिले में तीन साल अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके थे. इस फेरबदल से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अकेले रायपुर से पांच एएसपी बदले गए है.