रायपुर. प्रधानमंत्री मोदी जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आती है जो लोगों के जेहन में लंबे समय तक कैद रह जाती है. कभी स्वच्छता दूत कुंवर बाई के पैर छूकर , तो बीजापुर में वृद्ध आदिवासी महिला को चप्पल पहनाकर ये वो तस्वीरें हैं जो छत्तीसगढ़ के लोग कभी नहीं भूल सकते. इस बार प्रधानमंत्री ने आज नया रायपुर में कुछ वक्त बच्चों के साथ बिताया और उनसे बातचीत की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्री राजेश मूणत और कुछ अधिकारी भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने बच्चों से कुछ सवाल किए जिसका बच्चों ने मासूमियत से जवाब दिया. प्रधानमंत्री को बच्चों ने बाल सुलभ अंदाज में अपनी दिनचर्या और स्वच्छता की बातें बतलायी. उन्होंने कहा कि वो स्वयं कचरा नहीं फैलाते है और दूसरों को कचरा फैलाने से रोकते भी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से कहा कि वो इसी तरह मेहनत करें, पढ़े, खूब खेले और बड़ा होकर बड़े काम करें, उन्होंने बच्चों से आज से शुरू हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप को भी देखने के लिए कहा.
गौरतलब है कि नया रायपुर क्षेत्र के प्रभावित 42 गांव के ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए क्रिस्टल हाउस स्कूल प्रारंभ किया गया है। नया रायपुर के सेक्टर 25 में नया रायपुर विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड के सहयोग से लगभग पांच करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से 5 एकड़ क्षेत्र में यह स्कूल बनाया गया है। वर्तमान में यहां 380 बच्चें अध्ययनरत हैं.