मनोरंजन डेस्क। बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का गुस्सा देश में हो रहे गैंगरेप की घटनाओं पर फूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी के देश से गैंगरेपिस्टों के देश में तब्दील होता जा रहा है. बता दें कि फिल्म ‘दास देव’ की स्क्रीनिंग पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उसके जवाब में उन्होंने ये बात कही.
मल्लिका ने कहा कि देश में महिलाओं और बच्चों पर हो रहे लैंगिक अपराध शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया इन घटनाओं को लेकर सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मीडिया इन घटनाओं की जानकारी नहीं दे, तो देश को इनके बारे में पता भी नहीं चलेगा, क्योंकि ऐसी घटनाओं को सरकार और प्रशासन दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मीडिया के दबाव के कारण ही बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है और इसके लिए नए कानून ला रही है. उन्होंने इसके लिए मीडियाकर्मियों का शुक्रिया कहा.