रायपुर। प्रदेश में सौ से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रहे हैं. इन सभी के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. इन में 75 कर्मचारी स्टेट गवर्मेन्ट के और बाकी के सेन्ट्रल गवर्नमेंट के इम्पलॉयी भी शामिल हैं.
जिन लोगों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं उनमें चपरासी से लेकर डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों में मुख्यमंत्री सचिवालय का एक अधिकारी भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि सभी ने अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल की है. लेकिन हैरत की बात यह है कि ये लोग आज भी नौकरी कर रहे हैं.