रवि गोयल, जांजगीर। चांपा में लोगों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा रेलवे ओवरब्रिज अब लोगों के लिए समस्या बन चुका है, जिसको लेकर चांपा के स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर रेलवे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज भारी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही रेलवे के अधिकारियो का पुतला दहन विरोध जारी है.

बता दें कि पिछले छह सालों से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है. जिससे लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन काम में तेजी नहीं आई. ओवरब्रिज को ढाई साल में पूरा हो जाना था वो आज छह साल के बाद भी पूरा नही हों सका है.इसको लेकर स्थानीय लोग अब आक्रोशित हो चुके हैं.

 

वहीं स्थानीय नगरवासियों ने अब रेलवे प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो अगले महीने चांपा के नगरवासी रेल रोको आंदोलन करेंगे.