Fruits for Glowing Skin: ताजे फल न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरह काम करते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंजाइम और विटामिन त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे नेचुरल ग्लो आता है और कई गंभीर स्किन समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. चलिए जानते हैं वे फल कौन से हैं.
Also Read This: Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
संतरा: विटामिन C से भरपूर होता है. यह कोलेजन बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट और ब्राइट होती है. पिग्मेंटेशन और डलनेस को कम करता है.

Also Read This: Almonds Benefits : बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले? जानिए किस तरह खाना है ज्यादा फायदेमंद
सेब: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह एजिंग के लक्षण कम करता है और स्किन को नेचुरली हाइड्रेट रखता है.
केला: विटामिन A, B और E का अच्छा स्रोत है. ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है और चेहरे पर नेचुरल सॉफ्टनेस व ग्लो लाता है.
Also Read This: टूटे हुए नारियल को महीनों तक इस तरह करें स्टोर, नहीं होंगे खराब
स्ट्रॉबेरी: एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है. एक्ने और ऑयली स्किन की समस्या में मददगार है और स्किन को फ्रेश व क्लियर बनाती है.
आम: विटामिन A और C से भरपूर होता है. यह डेड स्किन हटाने में मदद करता है और स्किन को स्मूद व ग्लोइंग बनाता है.
Also Read This: Potato Parathas From Millet Flour : बाजरे के आटे से बनाएं आलू के परांठा, ठंड में सुबह-सुबह करें स्वादिष्ट नाश्ता
अनानास: ब्रॉमेलिन एंजाइम से भरपूर होता है. यह सूजन और एक्ने कम करने में सहायक है और स्किन टोन को इवन करता है.
तरबूज: पानी और लाइकोपीन से भरपूर होता है. यह स्किन को डीहाइड्रेशन से बचाता है और गर्मियों में नेचुरल ग्लो देता है.
Also Read This: आपने भी अभी करवाई है नोज-ईयर पियर्सिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगा इंफेक्शन …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


