Gorakhpur News. गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के सूरदापार राजा गांव निवासी राजेश यादव ने अपनी प्रेमिका के साथ सरयू नदी में छलांग लगा दी. पास से गुजर रहे लोगों ने जब शोर मचाया तो मछुआरों ने नदी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला. इस दौरान युवती को बचा लिया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र यादव के पुत्र राजेश घर से यह कहकर निकला था कि वह आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जा रहा है. कुछ देर के बाद पिता को सूचना मिली कि वह सरयू नदी में कूद गया है. मौके पर पहुंचे परिजन ने देखा कि उनके बेटे का शव नदी तट पर पड़ा हुआ है और पास में एक युवती रो रही है. युवती ने बताया कि हम लोगों का प्रेम-प्रसंग बहुत दिनों से चल रहा था. हम लोग अक्सर मिलते-जुलते थे. हम लोगों के बीच शादी की बात भी हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – बीच सड़क पर पति-पत्नी करने लगे ऐसा काम, अब सोशल मीडिया पर Video हो रहा वायरल
युवती ने बताया कि राजेश बार-बार कह रहा था कि कोई अच्छा काम या रोजगार मिल जाए तो हम लोग शादी कर लेंगे, लेकिन समय बीत रहा था. बीच में वह कुछ दिन के लिए बेंगलुरु भी चला गया था. उस दौरान भी हम लोगों की बातचीत रोज होती थी. अभी कुछ दिन पहले वह परीक्षा देने के लिए यहां आया था तो फिर कहा कि अब आईटीआई करके एक टेक्निकल डिग्री ले लेंगे, उसके बाद कोई अपना काम या कोई सरकारी नौकरी करेंगे. आज उसने फोन करके कहा कि मैं बेंगलुरु जा रहा हूं और तुम आ जाओ. मुलाकात हो जाएगी तो अच्छा रहेगा.
इसे भी पढ़ें – अलग-अलग जाति होने पर घर वालों ने किया शादी से इंकार, प्रेमी जोड़े ने खाईं साथ जीने-मरने की कसमें, फिर दोनों ने लगा ली फांसी
प्रेमी के साथ कूद गई प्रेमिका
युवती ने बताया कि उसने सरयू नदी के घाट पर मुझे बुलाया. पुल पर बैठकर हम लोग बातचीत कर रहे थे. शादी की बात को लेकर वह दुखी था. उसने कहा कि घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में क्या किया जाए. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. यह कहकर वह इमोशनल हो गया. मुझे भी उसने इमोशनल कर दिया. कहा कि साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं. यदि तुम नहीं मरना चाहती हो तो तुम अपने घर चली जाओ. मैं नदी में कूद कर अपनी जान दे दूंगा. तब मैंने कहा कि तुम्हें पति के रूप में मान चुकी हूं तो तुमसे पहले मेरी ही मौत होगी. यह कहकर उसके साथ मैं भी कूद गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक