रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आईके गोहिल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पूरे परिवार और देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी.

इस अवसर पर आईके गोहिल ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, इसलिए इसे राजभाषा का वास्तविक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है. हिंदी राष्ट्र के बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवायुक्तों से हिंदी का व्यापक प्रयोग करने को कहा. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक विजय अग्रवाल ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को सविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिंदी को देश की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था, इसलिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.

महाप्रबंधक एके निराला ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी अत्यंत सरल भाषा है. इसमें आवश्यकतानुसार देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों को सरलता से आत्मसात करने की शक्ति है.महाप्रबंधक अरविंद मित्तल व सहायक महाप्रबंधक जीएन मूर्ति ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी. 29 सितंबर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय में सेवायुक्तों के बीच हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने किया.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :