कुशीनगर. जिला सत्र न्यायालय कुशीनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता जगदंबा प्रसाद सिंह का निधन अचानक होने से अधिवक्ता सहित क्षेत्र कें लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. लम्बे समय से एक वकील के तौर पर उन्होंने लगभग सैंतालीस वर्षों तक अपनी सेवा दी थी. वे सत्तर वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद भी नियमित कचहरी जाते और न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेते थे और अपने मुकदमें की पैरवी बड़े जोड़दार तरीके से करते थे.

कांग्रेस से लम्बे समय से जुड़े हुए थे और रामकोला, हाटा व कुशीनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहें. बुधवार को उनके पैतृक गांव दुबौली छोटी गंडक नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जहां हजारों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वही मुखाग्नि बड़े पुत्र अजय प्रताप सिंह ने दिया. छोटे पुत्र उदय प्रताप सिंह उनके बड़े भाई सुदामा सिंह, ईश्वर चंद पटेल, विजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह और पैतृक गांव दुबौली के लोग और जिले भर से समाजिक व राजनीतिक लोग शामिल रहे. जिसमें समाज सेवी व चिकित्सक डॉ. राघवेन्द्र सिंह समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, बंटी राव दीवानी कचहरी के सैकड़ों वकील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी सम्मिलित रहे.

इसे भी पढ़ें – Barabanki : प्राणघातक हमले के बाद अधिवक्ता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, वकीलों में आक्रोष, किया प्रदर्शन

कुर्मी समाज के बंका सिंह पटेल, जेके सिंह पटेल, वसीयत सिंह, अरविंद पटेल, अशोक सिंह पटेल, गोविंद पटेल, जितेंद्र पटेल, मारकंडेय सिंह पटेल, रमाशंकर पटेल, राजेश पटेल, प्रभुनाथ पटेल, स्वामीनाथ पटेल, राम नरेश पटेल, विवेक पटेल, संजीव कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह, किसान नेता ध्रुव नारायण यादव, विजेन्द्र पाल सहित हजारों लोग सामिल रहें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक