महासमुंद। पूर्व केंद्रीय मंत्री, महासमुंद के पूर्व विधायक और रायपुर-दुर्ग के पूर्व लोकसभा सांसद पुरुषोत्तम लाल कौशिक का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया.
गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम लाल कौशिक ने अपने गृह नगर महासमुंद में आखिरी सांस ली थी. उनके निवास से आज सुबह साढ़े 10 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
पुरुषोत्तम लाल कौशिक की अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री अजय चंद्राकर, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक अग्नि चंद्रकार, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, विधायक विमल चोपड़ा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्रकार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और शहरवासी शामिल हुए.
बता दें कि स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुक्तिधाम पहुंची. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुरुषोत्तम लाल कौशिक के निधन को अपूरणीय क्षति बताई और कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति का एक सुनहरा अध्याय खत्म हो गया. नेताओं ने उनके कार्यों, राजनीतिक जीवन, आंदोलनों को याद किया.