भोपाल. स्मार्टफोन ने आज की लाइफ जितनी आसान कर दी है वहीं रिश्तों में कहीं न कहीं दरार लाने भी शुरू कर दिए हैं। व्हाट्सअप, फेसबुक और ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया एप ने लोगों की जिंदगी को अपने हिसाब से कंट्रोल करना शुरू कर दिया है, यही कारण है औऱ रिश्ते कमजोर पड़ते जा रहे हैं। रिश्तों में दूरियां आ रही हैं। दोस्तों में, पेरेंट्स-बच्चों में पति-पत्नी के बीच रिश्तों में आमतौर पर इसका असर देखने को मिलता है। अब मध्य प्रदेश के भोपाल में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। 

भोपाल के फैमली कोर्ट में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। इस मामले में एक स्मार्टफोन के कारण ही पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तो पहले उन्हें काउंसलिंग करने की नसीहत दी इसके बाद अपना रोचक फैसला सुनाया। जब कोर्ट में बहस शुरू हुई तो पता चला कि लड़ाई की वजह एक मोबाइलफोन है।

काउंसलिंग के दौरान पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है और उसे एक फीचर फोन दे रखा है, इतना ही नहीं वह उसे अपने घर पर बात भी नहीं करने देता है। इस पर पति ने कहा कि वह अपने घर से स्मार्टफोन लेकर आई थी लेकिन वह दिनभर मोबाइल में मैसेजिंग करने में और सेल्फी लेने में लगी रहती थी। इस चक्कर में उसने घर पर ध्यान देना छोड़ दिया था और कई-कई बार तो वह खाना भी नहीं बनाती थी। इसी बात से उसने उसके पास से स्मार्टफोन लेकर उसे फीचर फोन पकड़ा दिया।

दोनों की बातें सुनने के बाद कोर्ट हैरान रह गया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पत्नी जब घर का सारा काम खत्म कर लेगी तब ही मोबाइल फोन छुएगी। इसके अलावा एनीवर्सरी पर पति उसे स्मार्टफोन लाकर देगा।