चंद्रकान्त देवांगन,दुर्ग. पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जिसमें पुलिस ने लम्बे समय से चल रहे फर्नेस आॅयल के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने इस ने इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मामले से संबंधित और भी आरोपियों कि गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को पुलिस ने राजनांदगांव के टेडेसरा में छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्नेस आयल के करोड़ों के अवैध कारोबार का खुलासा किया किया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फर्नेस ऑयल के अवैध कारोबार से इंडियन आयल, बीपीसीएल एवं हिन्दुसतान पेट्रोलियम जैसी ऑयल कंपनियों और सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
आईजी जीपी सिंह ने बताया कि फर्नेस ऑयल का यह अवैध कारोबार में आयल कंपनियों के लिए अधिकृत ट्रांसपोर्टरों द्वारा किया जा रहा है. मामला के प्रकाश में आने के बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि टैंकर क्रमांक CG12-C-3087 जिसमें फर्नेस आयल रायपुर लखौली से जांजगीर-चाॅंपा स्थित सीएसईबी के मडवा पाॅवर प्लांट जाना था, लेकिन तेल माफिया द्वारा टैंकर को राजनांदगांव के टेडेसरा स्थित यार्ड में कटिंग/मिलावट के लिए भेज दिया गया.
घटना स्थल पर पकडा गया टैंकर, नरेश कुमार माथुर का है, जो बीपीसीएल कंपनी का अधिकृत ट्रासपोर्टर है, और घटना के बाद से नरेश फरार हो गया था. इसके अलावा इस अवैध कारोबार में संतोष गुप्ता के शामिल होने की भी जानकारी पुलिस को लगी. संतोष के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक अपराध दर्ज है. बताया जा रहा है कि संतोष ने नरेश कुमार माथुर के यार्ड को किराए पर लेकर रखा है और प्रतिदिन 03-04 टैंकरों की कंटिग कर सीएसईबी के पावर प्लांट मड़वा जांजगीर को माल भेजता है. संतोष ने नेहा ट्रासर्पोट कंपनी के नाम से INDIAN OIL, BPCL, एवं HINDUSTAN PETROLEUM में ट्रांसपोर्टिंग का ठेका ले रखा था.
इस संबंध में थाना सोमनी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें संतोष गुप्ता, विनित कुमार गुप्ता, राजा श्रीवास, और चंद्रशेखर देंवागन शामिल है. ये सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले है. इस सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इस बात का पता चल सके इनके द्वारा फर्नेस आॅयल कहा कहा खपाया जाता था. पुलिस को उम्मीद है आने वाले समय में और भी आरोपियों कि गिरफ्तारी की जा सकती है.
सियासी रसूख वाला है आरोपी
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष गुप्ता सियासी रसूख रखता है. सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीर बड़े राजनेताओं के साथ हैं.