FWICE Boycott Maldives: भारत और मालदीव के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. लोग विरोध कर रहे हैं और इसके. अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) भी शामिल हो गया है.

इस बीच FWICE ने मालदीव में शूटिंग को रोकने की अपील की है. मालदीव के मंत्रियों की पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई हालिया टिप्पणियों की निंदा करते हुए FWICE ने फिल्म इंडस्ट्री को इससे जुड़ने की अपील की है.

FWICE ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसके अनुसार उन्होंने मालदीव को बायकॉट (FWICE Boycott Maldives) करने की  अपील की है. आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर मालदीव के मंत्रियों की सबसे गैर-जिम्मेदाराना और मजाकिया टिप्पणी करना भारी पड़ा है. इसकी निंदा करते हुए FWICE बयान दिया है.

राष्ट्र और इसकी संस्कृति के साथ एकजुटता दिखाते हुए, FWICE के सदस्यों ने मालदीव में उनके शूटिंग की जगहों का बायकॉट करने का फैसला लिया है. साथ ही इसके बजाय, एफडब्ल्यूआईसीई अपने सदस्यों से अपील करता है कि वे अपनी शूटिंग के लिए भारत में वैसी ही जगहों को चुनें और पर्यटन के विकास में योगदान दें. आपको बता दें किसके पहले इंडस्ट्री के कई फिल्मी कलाकारों ने मालदीव का विरोध किया है.