रायपुर। भारत को एक दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता मिली है. इसके साथ ही दुनिया के 20 बड़़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के इस समूह के भारत में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग विषयों पर बैठक होंगी, जिसमें चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितंबर, 2023 में होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें अतिथियों के लिए विश्व स्तरीय व्यवस्था का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेज़बानी के बहाने दुनिया भर के अतिथियों के‌ समक्ष हमें छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों व नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.