South African Girmitiya Song Ganga Maiya: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 समिट (G-20 Summit) में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम किया गया। साउथ अफ्रीका के कलाकारों अपने पारंपरिक नृत्स से पीएम का स्वागत किया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में भोजपुरी गीत भी गूंजी। सात समंदर पार अपने देश की परंपरा की जीवंत देखखर पीएम मोदी भावविभोर हो गए।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय समुदाय से मिले, जहां पहुंचने पर उनके सामने साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ परफॉर्म किया गया। पीएम मोदी ने इसे खुशी भरा और भावनात्मक अनुभव बताया, जो साउथ अफ्रीका में शुरुआती भारतीय समुदाय की हिम्मत और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
रेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट के लिए पहुंचे हैं, जहां पहुंचने पर उनके सामने साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ परफॉर्म किया गया। प्रधानमंत्री ने बढ़े ही उत्सुकता से ये गाना सुना और परफॉर्मेंस की तारीफ की। साथ ही कहा कि यह बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था। PM मोदी ने X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कल्चरल ट्रिब्यूट का आनंद लेते देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह गाना साउथ अफ्रीका में शुरुआती भारतीय समुदाय की हिम्मत और याद को दिखाता है।
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
इस दौरान ‘गंगा मैया’ के गाने की पीएम ने वीडियो भी एक्स पर शेयर की। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा-जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ की परफॉर्मेंस देखना हमारे लिए बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था। उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि इसमें पारंपरिक गाने का तमिल वर्जन भी शामिल था। जो साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के समुदाय की अलग-अलग भाषाई जड़ों को एक ट्रिब्यूट है।
गाना क्यों है खास?
साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए ‘गंगा मैया’ गाना एक खास जगह रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में बताते हुए लिखा-यह गाना उन लोगों की उम्मीद और अटूट हिम्मत को दिखाता है जो कई साल पहले यहां आए थे। इन गानों और भजनों के ज़रिए। उन्होंने भारत को अपने दिलों में जिंदा रखा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

