द‍िल्‍ली और आस-पास के एर‍िया में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं. जैसे-जैसे 8 से 10 स‍ितंबर की तारीख नजदीक आ रही है तैयार‍ियों में और तेजी आ रही है. इसी का असर है क‍ि लग्‍जरी कारों के रेंटल में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. द‍िल्‍ली बेस्‍ड कार रेंटल एजेंस‍ियों के यहां लग्‍जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है. एक र‍िपोर्ट के अनुसार टूर एंड ट्रैवल कारोबार‍ियों की लग्‍जरी गाड़ि‍यों की क‍िराये के ल‍िए बुक‍िंग हो गई है. अब एजेंस‍ियां आगरा, चंडीगढ़, जयपुर और उदयपुर जैसे शहरों से कारों की व्यवस्था कर रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने 150 लग्‍जरी कारों की डिमांड की है. विदेशी मेहमानों के लिए दूसरे राज्यों से इन कारों को मंगवाया जा रहा है. जानकारी के मुताब‍िक G20 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. अगले महीने के शुरुआत में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं. किसी तरह की कमी ना रहे, इसके लिए करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली की एक रेंटल फर्म ने मर्सिडीज मेबैक 3 करोड़ में खरीदी है, जिसको 8 घंटे के लिए किराए पर लेने के लिए 60 हजार रुपये देने होंगे. जबकि G20 के दौरान एक दिन के लिए किराए पर लेने के लिए ढाई लाख रुपये तक देना पड़ेगा.

इन कारों की भारी ड‍िमांड

ट्रैवल एजेंसियों की तरफ से शिखर सम्मेलन के दौरान मर्सिडीज एस क्लास (Mercedes S Class), बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series), मर्सिडीज ई क्लास (Mercedes E Class), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) और ऐसी ही अन्‍य लग्‍जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा कि मर्सिडीज जीएलएस और ऑडी क्यू7 जैसी महंगी एसयूवी के अलावा टोयोटा कम्यूटर, टोयोटा कोस्टर, मर्सिडीज स्प्रिंटर कोस्टर, मर्सिडीज स्प्रिंटर और फोर्स अर्बन‍िया की भी काफी ड‍िमांड देखी जा रही है.

हाथ के इशारे से बंद हो जाता है दरवाजा

पुनिया ट्रेवल के पास 300 वाहनों का काफिला है. कंपनी के निदेशक हरमन सिंह ने 8-11 सितंबर तक होने वाले जी-20 समिट के मद्देनजर मर्सिडीज मेबैक एस 580 खरीदी है. इस कार का दरवाजा हाथ के इशारे से बंद हो जाता है. हरमन को उनकी उम्मीद का फल मिल सकता है. उनका दावा है कि हर घंटे में कम से कम एक बार मर्सिडीज मेबैक के लिए फोन आ रहे हैं. यह दिल्ली में सफर के लिए सबसे भव्य और महंगी सिडान है.

नई कारों के दिए जा रहे ऑर्डर

लग्जरी पहियों की अभूतपूर्व डिमांड है. टूर ट्रेड ने नई कारों के लिए ऑर्डर दिए हैं. अगले कुछ दिनों में कम से कम 10 नई मर्क एस क्लास की डिलीवरी होने वाली है. हरमन सिंह ने कहा कि हम मेबैक को आठ घंटे के लिए 65,000 रुपये किराये पर देंगे. इसमें शहर में 80 किलोमीटर तक की ड्राइव शामिल है. सिंह ने कहा कि मेरे दादा ने 1970 में तीन राजदूत के साथ पुनिया ट्रेवल्स की शुरुआत की थी. अब हमारे पास इनोवा हाइक्रॉस से लेकर मेबैक तक 300 वाहन हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें