अमित पवार, बैतूल। जिले में आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काफिले के गुजरने को लेकर राजनीतिक गर्मी देखने को मिली। गडकरी का काफिला आज कुंडी टोल से होते हुए धपाड़ा की ओर गया। मंत्री के आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंच गए।

गडकरी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता बैतूल-इटारसी फोरलेन सड़क के अधूरे काम, कुंडी टोल पर जारी अवैध वसूली और खराब सड़कों को लेकर गडकरी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही गडकरी का काफिला टोल प्लाजा के करीब पहुंचा, वह बिना रुके साइड लेन से आगे निकल गया। काफिला निकल जाने के बाद कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखा गया। कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नागा साधू के साथ मारपीट: आश्रम में मवेशी चराने से रोका तो युवकों ने पिटाई कर काट दी चोटी,

काफिला आगे निकल गया

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुंडी टोल प्लाजा को प्रारंभ कराने में भाजपा नेताओं ने 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की है। उन्होंने कहा कि बैतूल से नागपुर तक की सड़क कांग्रेस शासन में बनी थी जो आज भी चकाचक है, जबकि भाजपा शासन में बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे जगह-जगह गड्ढों से भरा पड़ा है। इसके बावजूद टोल की वसूली जारी है। कुल मिलाकर गडकरी का काफिला कांग्रेसियों के विरोध से बचकर आगे निकल गया।

रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बैंक लॉकर ने उगले हीरे जवाहरातः 29 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, लोकायुक्त की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H